चन्दौली डीडीयू नगर
नगर पालिका परिषद की लापरवाही सामने आई है। यहां नगरपालिका के सफाईकर्मी खुले वाहनों में कूड़ा ढो रहे हैं, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
बिना ढके कूड़ागाड़ी में कचरा ले जाने के कारण रास्ते भर कूड़ा उड़कर बिखर रहा है। इससे शहर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी फैल रही है और स्वच्छता बनाए रखने में बाधा आ रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सफाईकर्मियों की इस लापरवाही का खामियाज़ा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खुले वाहनों से उड़कर कचरा दूर-दूर तक फैल जाता है, जिससे एक जगह इकट्ठा किया गया कूड़ा पूरे नगर में फैलकर गंदगी बढ़ा देता है।
नगरवासियों ने पालिका प्रशासन से अपील की है कि वे इस समस्या पर तत्काल ध्यान दें। उनका सुझाव है कि कूड़ागाड़ियों को ढककर चलाने के निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए, जिससे शहर में स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हो सके।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092