चंदौली सैदुपूर
नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रहा राधा कृष्ण सेवा समिति । राधा कृष्ण सेवा समिति ने चकिया तहसील के ग्राम सभा उतरौत में जरूरतमंद गरीब परिवार के दर्जनों ग्रामीणों में किया साल वितरित ।
यह वितरण राधा कृष्ण सेवा समिति और स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया ।
जिसमें उतरौत गांव के जरूरतमंद गरीब वृद्धजन लोगों को साल वितरण किया गया।
ग्राम सभा उतरौत के समाजसेवी अक्षय पासवान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों में साल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस पहल से ठंड से जूझ रहे गरीब परिवारों को राहत मिली।
ग्रामवासियों ने राधा कृष्ण सेवा समिति के इस कार्य की सराहना की। समाजसेवी अक्षय पासवान ने बताया कि राधा कृष्ण सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद गरीब और असहाय परिवारों की सहायता करना है।
उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में साल के वितरण से गरीब परिवारों को शीत लहर से बचने में मदद मिलेगी। राधा कृष्ण सेवा समिति का क्षेत्र से आए लोगों ने खूब की सराहना ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093