सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अन्नदाता किसानों का धान हर हाल में खरीदा जाए और किसी भी स्तर पर भुगतान में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
धान खरीद को सुचारू बनाने के लिए क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5000 की जाएगी।
अब तक 1.51 लाख किसानों से 9.02 लाख एमटी धान खरीदा जा चुका है और 1,984 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।
सीएम ने धान खरीद केंद्रों पर मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही धान उठान और मिल-मैपिंग की प्रक्रिया को और सरल बनाने पर जोर दिया।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 83
Users This Year : 11267
Total Users : 11268
Views Today : 118
Total views : 24091