चार से पांच दिन का हो सकता है सेशन
~~~~~
यूपी में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर के बाद आहूत किया जाएगा। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र 4-5 दिन का रहेगा।
इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियों को रखेगी। कई महत्वपूर्ण अध्यादेश कानून का रूप लेंगे। वहीं, विपक्ष एसआईआर समेत कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगा।
शीतकालीन सत्र के पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, हमें जिम्मेदारी की भावना से काम करने की जरूरत है। संसद ड्रामा करने की जगह नहीं है, यह काम करने की जगह है।
उन्होंने कहा कि सत्र को राजनीतिक नाटक का स्टेज नहीं, बल्कि रचनात्मक और परिणामोन्मुख बहस का प्लेटफॉर्म बनना चाहिए, और उन्होंने विपक्ष को राजनीति में सकारात्मकता लाने के टिप्स देने की पेशकश की।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119