पहाड़पुर 9सितंबर 2025 प्रखंड स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर के स्टेडियम में किया गया । जिसमे U-19 कबड्डी बालक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय के टीम भाग लिया । U-19 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नौवाडीह की टीम ने 14 पॉइंट से जीत हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।

वहीं दूसरे स्थान पर राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर की टीम रही। प्रथम विजेता टीम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नौवाडीह के खिलाड़ियों अमन कुमार ओशैद, सैफ अली नीरज कुमार घनश्याम कुमार, बड़ाबाबू, प्रिय व्रत, वसीम प्रियांशु कुमार, दिलीप कुमार एवं दौड़ प्रतियोगिता में लालबाबू यादव, चित्रसेन कुमार ललिता कुमारी सहित उप विजेता टीम को भी माननीय विधायक सुनिल मणि तिवारी ने गोल्ड ट्रॉफी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया ।

जीत पर स्कूल के शिक्षकों में खुशी का माहौल है। प्रधानाध्यापक अमृतेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक हीरालाल राउत, शिक्षक राजकिशोर पासवान, मनीष कुमार, उर्वशी कुमार, राजीव कुमार रंजन,सपना कुमारी, प्रिया कुमारी, गौतम पांडे, बिपिन कुमार, आफताब आलम, नितिन आनंद, संजय कुमार आदि शिक्षकों ने बधाई दी हैं।











Users Today : 26
Users This Year : 11318
Total Users : 11319
Views Today : 30
Total views : 24150