मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी उच्च न्यायालय जबलपुर में न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह की पुत्री खूशबू सिंह की सगाई रस्म में गुरुवार देर शाम उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश जेजे मुनीर, न्यायाधीश कृष्ण पहल, न्यायाधीश सरल श्रीवास्तव, न्यायाधीश सिद्धार्थ, न्यायाधीश राजीव मिश्र, न्यायाधीश नीरज तिवारी, न्यायाधीश अतुल श्रीधरन, न्यायाधीश विक्रम डी चौहान,
न्यायाधीश अजीत कुमार, न्यायाधीश राजीव जोशी पहुंचे। न्यायाधीश विवेक सिंह व जिला जज ने हाईकोर्ट के न्यायधीशों का स्वागत किया।एसएसपी सोमेन वर्मन, सीजीएम पल्लवी सिंह एडीजे रायबरेली रचना सिंह भी बंजारी कलां गांव पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। न्यायाधीश विवेक सिंह पूर्व में इलाहाबाद व मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं। वर्तमान में जबलपुर हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107