युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग वाराणसी द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा पिंडरा में विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का नेशनल इण्टर कालेज पिण्डरा में बुधवार को आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पिण्डरा विधायक डा. अवधेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा,खण्ड शिक्षा अधिकारी पिण्डरा विनोद कुमार मिश्रा,खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव विजय प्रकाश यादव, उपस्थित रहे। इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ पिण्डरा के विधायक डा0 अवधेश सिंह द्वारा माता सरस्वती जी के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कराया गया।
शुभारम्भ से पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार राय ने पिण्डरा विधायक को अंगवस्त्रम व मोमेंटो लेकर सम्मानित किया। इस मौके पर पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा की पठन-पाठन के साथ खेल भी जरूरी है। खेल प्रतिभा जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। खेल सभी के लिए आवश्यक है, युवा कल्याण विभाग द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिता कराना एवं खेल प्रोत्साहन सामग्री मंगल दलों को देकर खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरता देख अत्यंत खुशी हुई। खेलकूद समारोह का संचालन वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विजेताओं में सब जूनियर महिला वर्ग मे-100 मीटर दौड़ में अंजू पासवान प्रथम, आकांक्षा सरोज द्वितीय, सीता सोनकर तृतीय स्थान पर रही। जूनियर पुरुष वर्ग मे-कुश्ती 40 किलोग्राम में प्रियांशु यादव विजेता व पवन कुमार उपजेता रहे। कुश्ती 45 किलो में प्रांजल यादव विजेता व अनीश कुमार उपविजेता रहे।
जूनियर महिला वर्ग मे-औरांव टीम विजेता व भानपुर टीम उपजेता रही। सीनियर पुरूष वर्ग में- 200 मीटर दौड़ में आर्यन पाल प्रथम, अमन सिंह द्वितीय व मोनू पाल तृतीय रहे।इस कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार, विवेक सिंह, रीना यादव क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी वाराणसी, वीरेंद्र प्रताप सिंह कनिष्ठ सहायक,पीआरडी मनोज कुमार, अनुपम यादव, आनन्द कुमार,, जितेंद्र यादव,नंदलाल आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। 27 नवंबर 2025 को खेल प्रतियोगिताओं में जूडो, भारत्तोलन, फुटबॉल एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167