वाराणसी विकासखंड चोलापुर क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग ग्राम पंचायत में विचार गोष्ठी के द्वारा जागरूक किया गया कार्यक्रम में संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है संविधान नहीं होता तो यह समाज कैसा होता उसके बाद न्याय जो संविधान में दिया गया है उसको विस्तार पूर्वक से समझाया गया जिसमें सामाजिक न्याय आर्थिक न्याय राजनीतिक न्याय क्या है वर्तमान समय में इसको कैसे देखते हैं
उसके बाद बंधुता क्या है तथा संविधान में क्यों इसको रखा गया वर्तमान समय में बंधुता और भाईचारा कहां-कहां दिखता है और इसे बढ़ाने की जरूरत है इसी के साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर शपथ लिया गया कार्यक्रम गरथौली, बहादुरपुर, धरसौना,बेला मे किया गया कार्यक्रम में सूबेदार सीमा निशा झूला फातिमा की भागीदारी रही कार्यक्रम का आयोजन महिला संगठन के द्वारा किया गया सहयोग जन विकास समिति द्वारा किया गया

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202