वाराणसी
अधिवक्ता अश्वनी तिवारी ने बताया कि बीएलओ लोग क्षेत्र में विजिट नहीं कर पाने से आम नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे उन्हें गति नहीं मिल पा रही है। Mapping और matching में त्रुटि से जनता बेहाल है। यदि उचित दंड से कार्रवाई नहीं की गई तो जनता का भारी मात्रा में वोट कटेगा, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

अधिवक्ता अश्वनी तिवारी ने बताया कि बीएलओ की इस लोंगो से बातचीत न करने की वजह से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है और उनका वोट कटने का खतरा है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और बीएलओ को निर्देश दिए जाएं कि वे क्षेत्र में विजिट करें और आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करें।
रिपोर्ट – रिम्मी कौर










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202