आज दिनांकः26.11.2025 को माँ विन्ध्यवासिनी देवी धाम विन्ध्याचल में दर्शन पूजन करने आयीं दर्शनार्थी अर्चना तिवारी पुत्री राजेंद्र तिवारी निवासिनी बैदा बाजार थाना पनेरा जनपद महराजगंज उत्तर प्रदेश का पर्स मंदिर परिसर में कहीं खो गया था जिसमें मोबाइल फोन, नगदी एवं जरूरी दस्तावेज रखीं थीं, ड्यूटी पर उपस्थित आरक्षी दीपक गौड़ की नजर पर्स पर पड़ी, आरक्षी द्वारा उक्त पर्स को सुरक्षित पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाया गया । कन्ट्रोल रूम में तैनात महिला आरक्षी माधवी सिंह, आरक्षी राम आशीष सिंह तथा आरक्षी मोहित रंजन द्वारा औपचारिक सूचना(अनाउंसमेंट)कर अर्चना तिवारी को पर्स में रखें 02 मोबाइल फोन, ₹ 20000/- नगद एवं जरूरी दस्तावेज को सुपुर्द किया गया । युवती द्वारा अपने पर्स को सुरक्षित पाकर मीरजापुर पुलिस अधिकारीगण, विन्ध्यधाम प्रभारी सहित धाम सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
- रिपोर्ट आनंद यादव









Users Today : 136
Users This Year : 11428
Total Users : 11429
Views Today : 186
Total views : 24306