पिंडरा–
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न पिंडरा क्षेत्र में सेवा भावना के साथ मनाया गया।
भानपुर स्थित भाजपा नेता रविशंकर सिंह के नेतृत्व में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर अभ्यूदय सेवा समिति एवं नीफा उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर का संचालन स्वामी हरसंकरानंद ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर, वाराणसी तथा शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम ने किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।
भाजपा नेता रविशंकर सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। यह जीत जनता की जीत है और जनता की सेवा ही हमारा पहला संकल्प है।
समिति के अध्यक्ष सुनील पाल, संस्थापक अमिताभ दुबे, कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता और संगठन मंत्री संतोष सिंह अनुपम ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना है।
आयोजन की सफलता पर उन्होंने सभी रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रियांशु पांडेय,अजय उदल, संतोष सिंह अनुपम,विकास तिवारी,ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, श्याम मोहन बाबू, विनोद पांडे, शनी कुमार रंजन, धर्मेंद्र सिंह देव ,प्रमोद कुमार सिंह, उमेश सिंह,संतोष सिंह, दिनेश सिंह, मनीष पाठक, अजय ऊदल, सुनील दत्त,सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123