सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब द्वारा थाना कपसेठी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Share

दिनांक 23.11.2025 को सहायक पुलिस आयुक्त, सर्किल राजातालाब द्वारा थाना कपसेठी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सलामी गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति एवं ड्रेस अनुशासन का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों की देख-रेख, लावारिस वाहनों एवं मालों के निस्तारण, तथा समग्र स्वच्छता व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

थाना कार्यालय का गहन निरीक्षण करते हुए सभी रजिस्टरों एवं अभिलेखों को पूर्णतः अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरक, एवं सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।

मिशन शक्ति केन्द्र एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए तैनात महिला उपनिरीक्षक एवं महिला आरक्षियों को मिशन शक्ति के अंतर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, नियमित फीडबैक लेने तथा पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर समय से फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा साइबर पुलिस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र एवं नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण के दौरान थानाप्रभारी कपसेठी सहित थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई