जौनपुर, विधानसभा-372 केराकत के ERO से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्लॉक मुफ्तीगंज अंतर्गत बूथ संख्या-10, प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर (कुल मतदाता 297) की बीएलओ संध्या राय (आँगनवाड़ी) ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण SIR-2026 अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दीं तथा आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्हें सम्मानित किए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी बीएलओ से अपील की कि वे समयबद्ध रूप से लक्ष्य पूरा करते हुए SIR-2026 अभियान को सफल बनाएं।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119