वाराणसी, 22 नवम्बर 2025:
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में “भू-राजनीति, ट्रैवल एवं आर्थिक विकास” विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन हुआ। यह आयोजन इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ बिजनेस (अमेरिका) और दिवि वेलफेयर सोसाइटी (भारत) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें राजनीति विज्ञान विभाग, बीएययू और एआईसी-बीएचयू का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में 100 से अधिक शोध-पत्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रस्तुत किए गए।
समानांतर कॉन्फ्रेंस का आयोजन अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय, नाइजीरिया के ओयो विश्वविद्यालय और भारत के आगरा विश्वविद्यालय में भी हुआ।उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा (पूर्व कुलपति, AKTU एवं JKTU) ने कहा कि भू-राजनीति विश्व व्यवस्था को दिशा देने वाली एक प्रमुख शक्ति बन चुकी है। मुख्य वक्ता प्रो. तेज प्रताप सिंह (राजनीति विज्ञान विभाग, BHU) ने भू-राजनीति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उसके आधुनिक प्रभावों पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि प्रो. ए.के. जैन और डॉ. राकेश तिवारी ने भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका पर विचार साझा किए। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. जगदीश राय ने दिवि वेलफेयर सोसाइटी के सामाजिक कार्यों और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।समापन सत्र में मुख्य अतिथि स्वामी सचिन्द्रानंद ने वैश्विक शांति, कूटनीति एवं मानवता के मूल्यों पर आध्यात्मिक दृष्टिकोण साझा किया।
विशिष्ट अतिथियों समित सिंह (सदस्य, भारत सरकार) और डॉ. मोहम्मद आरिफ (विभागाध्यक्ष, राजनीति शास्त्र) ने युवाओं को वैश्विक दृष्टिकोण और समझ विकसित करने हेतु प्रेरित किया।दिवि वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक बीर भद्र सिंह ने सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविदों, प्रोफेसरों, शोधार्थियों और छात्रों के योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन युवा शोधार्थियों, शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं को भू-राजनीति, पर्यटन और आर्थिक विकास की वैश्विक चुनौतियों तथा अवसरों की गहरी समझ प्रदान करेगा।आयोजन में विकास , रविकांत , डॉ. गौतम भारती एवं पूरी टीम की सक्रिय उपस्थिति रही।
प्रो. पीवी राजीव (प्रोफेसर इन-चार्ज, एआईसी-बीएचयू) और डॉ. नन्द लाल (सीएओ,एआईसी-बीएचयू) को उनके सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी











Users Today : 108
Users This Year : 11292
Total Users : 11293
Views Today : 147
Total views : 24120