विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा में किया ₹ 6.05 लाख की लागत से दो मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास

Share

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा वार्ड में भाईलाल बिंद के आवास से रामजनम यादव के आवास तक ₹ 4.99 लाख की लागत से 77 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक रामदास लाल श्रीवास्तव से कराया गया। राजन चौधरी ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण मंगल प्रसाद बिन्द व मुन्नू लाल बिन्द ने संयुक्त रूप से किया।

इसके उपरांत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा वार्ड के ही जयप्रकाश नगर में शिव प्रसाद के आवास से जयनारायण निगम के आवास तक ₹1.06 लाख की लागत से 24 मीटर चौक रिसेटिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास का पूजन पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय से कराया गया। प्रजानाथ चौधरी ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण सत्यजीत चटर्जी व श्री भरत लाल बिन्द ने संयुक्त रूप से किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजा बिंद, भरत लाल बिंद, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, कल्लू बिंद विजय बिंद, विनय बिंद, सौरभ समीर, आर्यन, अमृतांश, अशोक बिंद, साधना चटर्जी, राजा बिंद, महेंद्र जी, मनीष कुमार, यश चटर्जी , मंगल बिंद, दृश्य चटर्जी, निगम जी
सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई