वाराणसी से प्रेरक खबर: राजातालाब थाना की दो महिला उपनिरीक्षकों को मिला पुलिस आयुक्त का सम्मान

Share

वाराणसी — समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए महिला उपनिरीक्षक स्नेहलता शुक्ला एवं महिला उपनिरीक्षक मानसी यादव, राजातालाब थाना (वाराणसी) की दो उत्कृष्ट अधिकारी, पुलिस आयुक्त द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित की गईं। यह उपलब्धि उनके अथक प्रयासों और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।

राजातालाब थाना प्रभारी द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जाना इस बात को सिद्ध करता है कि अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी हमेशा सकारात्मक परिणाम लाते हैं और समाज में बदलाव की राह खोलते हैं।

दोनों महिला उपनिरीक्षकों ने अपने कार्य-व्यवहार, त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील नेतृत्व से वाराणसी पुलिस का सम्मान बढ़ाया है और पूरे पुलिस परिवार के लिए प्रेरणा बनी हैं।

राजातालाब पुलिस का संदेश:
“जब नीयत सच्ची हो और हौसले बुलंद, तो सफलता स्वयं सम्मान बनकर आती है।”

इनका यह सराहनीय कार्य आने वाले पुलिस कर्मियों को प्रेरित करता रहेगा।
उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई