चन्दौली
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि।
प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ के विज्ञप्ति संख्या-3-1000 /040/2010 – सामान्य प्रशासन अनुभाग-1 सामान्य प्रशासन विभाग 1/1148751/2025 दिनांक 20 नवम्बर,2025 के अनुक्रम में वर्ष 2026 के लिए घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर-2 के बिन्दु (iv) कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत
अवकाशों की सूची के कमांक-2 पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (शक संवत आग्रहायण 03, 1947 एवं विक्रम संवत 2002 मार्गशीर्ष शुक्ल 04 सोमवार) को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश सूची में रखा गया है।
इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर दिनांक 24 नवम्बर 2025 ( शक संवत – आग्रहायण 03, 1947 एवं विक्रम संवत 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल 04 सोमवार) को
कार्यकारी आदेश के अन्तर्गत घोषित अवकाश के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर, 2025 ( शक संवत – आग्रहायण 04, 1947 एवं मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी विकग संवत 2082 दिन मंगलवार) किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः शासन के उक्त विज्ञप्ति के क्रम में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर दिनांक 24 नवम्बर, 2025 ( शक संवत – आग्रहायण 03, 1947 एवं विक्रम संवत 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल 04 सोमवार) को कार्यकारी आदेश के अन्तर्गत घोषित अवकाश के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर 2025 ( शक संवत – आग्रहायण 04, 1947 एवं मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी विक्रम संवत 2082 दिन मंगलवार) को मनाये जाने हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।











Users Today : 86
Users This Year : 11270
Total Users : 11271
Views Today : 121
Total views : 24094