चंदौली
जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बसा जसुरी गांव की रहने वाली महिरा सिंह उम्र 8 वर्ष ने अंडर 14 वेट 34 किलो कैटेगरी में एनएसएन कराटे लीग प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीत का इतिहास रचा है। उक्त प्रतियोगिता 15 से 16 नवंबर को हैदराबाद में आयोजित की गई थी। जिसमें जसुरी के धीरेंद्र प्रताप सिंह की बेटी माहिरा सिंह ने कांस्य पदक जीत कर सबको चौंका दिया है। अंडर 14 की प्रतियोगिता में मात्र 8 वर्षीय महिरा सिंह ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। इस उपलब्धि से जनपदवासियों हर्ष की लहर दौड़ गई है।
हर कोई इस प्रतिभावान बेटी का सम्मान और उत्साहवर्धन करने में लगा हुआ है। युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक व सिविल बार के उपाध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय एडवोकेट ने महिरा सिंह और उनके पिता धीरेंद्र प्रताप सिंह को शुभकामना व बधाई देते हुए कहा है कि चंदौली के लिए गौरव की बात है की मात्र 8 वर्ष की अवस्था में ही माहिरा ने कराटे प्रतियोगिता में नाम रौशन किया है। जो एक महिला सशक्तिकरण के लिए गर्व की बात है।
वहीं बधाई देने वालों में ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, माधव पांडेय, उज्जवल पांडेय, ईश्वर चंद्र, शत्रुघ्न तिवारी, कैलाश तिवारी, अनुप पाठक, मनीष मिश्रा सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138