पुलिस की कार्यवाही में 06 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार।

Share

चन्दौली धीना

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद* के नेतृत्व मे थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.11.2025 को बहोरा चन्देल हाल्ट से 200 मीटर सुनसान स्थान पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी का प्रयास करने वाले 06 अंतर्राज्यीय शराब तस्करो को गिरफ्तार करते हुये तस्करों के कब्जे से कुल 70.200 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 70 हजार रूपये आंकी गयी है।

जिनकी पहचान क्रमशः

1.गौतम कुमार पुत्र सुजीत चौहान निवासी नेउरा थाना नेउरा जनपद पटना बिहार उम्र 19 वर्ष 2. मुकुल चौहान पुत्र स्व0 कन्हैया चौहान निवासी नेउरा थाना नेउरा जनपद पटना बिहार उम्र करीब 36 वर्ष 3. अजय माँझी पुत्र बौआनन्द माँझी उर्फ बाबूनन्दन निवासी अर्दलीपुर नेऊरा थाना नेउरा जनपद पटना बिहार उम्र करीब 22 वर्ष 4. रवि कुमार पुत्र रामअवतार निवासी नेऊरा थाना नेउरा जनपद पटना बिहार उम्र करीब 30 वर्ष 5. श्रीओम कुमार पुत्र स्व0 रमेश सिंह पटेल निवासी मैनपुरा पोस्ट नेऊरा थाना फुलवाडी जनपद पटना बिहार उम्र करीब 22 वर्ष 6. सुमित कुमार पुत्र सुजीत चौहान निवासी नेउरा थाना नेउरा जनपद पटना बिहार उम्र करीब 19 वर्ष बताया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मुं.अ.सं. 125/2025 धारा 60/63. आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर रिमाण्ड प्राप्त करने के लिये मा0न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई