बांसडीह
उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती में अनुसूचित जनजाति (ST) हेतु भी सीटें आरक्षित हैं! बांसडीह तहसील से गोंड, खरवार अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत न होने के कारण अनेकों जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के नौजवानों को होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो जाने का संकट खड़ा हो गया है! उत्पीड़न चरम पर है! 20 नवम्बर 2025 को गोंड समुदाय के लोगों ने ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना के नेतृत्व में भारत के राजपत्र, शासनादेश व जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग संबंधित ज्ञापन पत्रक उपजिलाधिकारी बांसडीह को सौंपा गया!
इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना ने कहा कि यदि बांसडीह तहसील से गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना तत्काल प्रारंभ नहीं किया गया तो आंदोलन के अगले क्रम में बांसडीह तहसील पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बांसडीह तहसीलदार की होगी!
इस दौरान प्रमुख रूप से उमाशंकर गोंड, अशोक गोंड, बिट्टू गोंड, अजय कुमार, संदीप गोंड सहित कई लोग रहे!
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 27
Users This Year : 11319
Total Users : 11320
Views Today : 31
Total views : 24151