प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

Share

चकिया राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में मानसिक रोग शिविर का फीता काटकर उद्घाटन चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान मरीजों में मानसिक रोग संबंधी लक्षण मिलने पर परामर्श के साथ औषधि भी दी गई इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का उपचार किया। शिविर में मानसिक रोगियों की जांच कर दवाई दी गई।

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में मानसिक दबाव का अनुभव किया जाता है। शिविर का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है कि मानसिक रोग भी अन्य रोगों के समान ही है। इन्हें छिपाने के बजाए सामने लाकर इलाज कराएं।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी समाजसेवी कैलाश जायसवाल, भाजपा नेता शुभम मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट रिम्मी कौर 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई