भदोही
भदोही में गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जा रही 15018 अप काशी एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार दोपहर 1:35 बजे भदोही रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद लगभग तीन घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की गई। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जीआरपी वाराणसी कंट्रोल रूम को अजय नामक एक व्यक्ति ने काशी एक्सप्रेस में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही भदोही के प्रभारी सीओ राजीव कुमार सिंह भारी पुलिस बल और डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। लंबी जांच के बावजूद, ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इसके बाद, शाम 4:33 बजे ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114