दिनांक 18.11.2025 को SIS सिक्योरिटी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड आशीष चौबे निवासी मिर्जापुर ड्यूटी से वापस आ रहे थे तभी कोतवाली से मैदागिन के रास्ते में उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया जो बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिला तो आशीष चौबे द्वारा इसकी सूचना थाना कोतवाली को दी गई
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मंत्र आधे घंटे में मोबाइल फोन ढूंढ कर उक्त सिक्योरिटी गार्ड को सुपुर्द कर दिया जिससे अपना मोबाइल वापस पाकर सिक्योरिटी गार्ड बहुत खुश हुए और कोतवाली पुलिस का हार्दिक आभार प्रकट किया।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम में उ0नि0 अमन सिंह, आरक्षी अखिलेश कुमार एवं सर्विलांस सेल से आरक्षी अश्विनी सिंह शामिल रहे।
रिपोर्ट – धनेश्वर साहनी











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114