मिर्जामुराद। सेवापुरी ब्लॉक के खालिसपुर गांव स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में संकुल लेडुवाई के अंतर्गत काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया।कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम व विशिष्ट अतिथि जिलाउपाध्यक्ष अरविंद पटेल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस दौरान छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर नृत्य किया गया व कुछ छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से लेकर अन्य कई तरीके का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में टोटल 194 छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने कहा कि मंच के माध्यम से ग्रामीण कलाकारों, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा और ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना, उन्हें लोकप्रिय बनाना आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।काशी की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रदर्शन, संरक्षण और प्रसार करना बहुत ही जरूरी है।
वही जीवा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक विनोद तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि समेत आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता संजय मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, अध्यापक रामकुमार अवस्थी, तेज बहादुर शुक्ला, राजेन्द्र कुमार, गोलू यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114