दिनांक 18.11.2025 बौद्ध विहार पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का 52 वां दिन है के धरने का नेतृत्व माननीय हेमंत कुशवाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भारत समानता पार्टी भारत द्वारा किया गया अंतर्देशी जलमार्ग प्राधिकरण फ्रेट विलेज के द्वारा जबरिया भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे धरने में वक्ताओं ने कहा सरकार बुद्ध के द्वारा दिए गए वचनों को अगर समाज को आत्मसात कराती है देश में जो इतना व्यभिचार चोरी डकैती चल रहा है वह निश्चित रूप से भगवान बुद्ध की देशना सबके लिए सर्वोपरि है और वक्ताओं ने कहा की जान दे देंगे लेकिन धर्मस्थल की भूमि हम नहीं देंगे आज के धरने में प्रमुख रूप से पूज्य भंते ज्ञान ज्योति अमरेश प्रसाद कुशवाहा वीरेंद्र मौर्य नरर्सिंग मौर्य बच्चा लाल सतनारायण राधेश्याम श्यामसुंदर यादव दशरथ शिव प्रसाद सुरेश कुमार सुरेंद्रनाथ ललित चिरईगांव चंद्रप्रकाश मौर्य विनय मौर्य तालिब खान कलीम खान आदि लोग भारी संख्या में मौजूद











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114