सुल्तानपुर- इसौली सीट पर जीत के लिए भाजपा ने शुरू कर दी कसरत।

Share

इसौली के अलीगंज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नेसरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित पदयात्रा और जनसभा को करते हुए कहा-सरदार बल्लभ पटेल ने देश की सभी रियासतों को मां भारती में करवाया था शामिल।रामलला का मंदिर अयोध्या में बनकर है तैयार,विरोधी दलों की सरकारें नहीं चाहती थी कि अयोध्या में बनें भव्य राम मंदिर।कांग्रेस के नेतृत्व में ढेर सारी चालें चली।ये वो ताकतें हैं

जो प्रभु राम लला के अस्तित्व को भी नकार दिए।बिहार की जनता ने RJD के गठबंधन को सिरे से नकार दिया।प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनी।यूपी में भी उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।सपा की अराजकता और गुंडाराज को लोग भूले नहीं हैं।लोग जाती धर्म संप्रदाय से ऊपर उठ चुके हैं।दिल्ली हमले में पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।आतंकी हमले में जो भी लोग चिह्नित किए गए।उनमें बड़ी बड़ी जांच एजेंसियां कर रही काम। शीघ्र सब कुछ पता चलेगा।लालू के परिवार से बिटिया के अलग होने पर बोले-वो उनका आंतरिक मामला।

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई