चलो गांव की ओर अभियान के तहत जन अधिकार पार्टी की बैठक सम्पन्न , पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का किया गया आह्वान

Share

शहाबगंज     कस्बा स्थित मौर्या लॉन में मंगलवार को जन अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ द्वारा चलो गांव की ओर अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की नीतियों और योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना तथा आमजन को जागरूक कर संगठन को मजबूत करना रहा।

बैठक को संबोधित करते हुए वाराणसी मंडल अध्यक्ष संगीता मौर्या ने कहा कि आज जरूरत है कि हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जन अधिकार पार्टी के विचारों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाए।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं,बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और अधिकार पहुंचाना है।इसके लिए गांव ही असली धरातल हैं,जहां से परिवर्तन की शुरुआत होती है।

उन्होंने कहा कि चलो गांव की ओर अभियान पार्टी का जन-जागरण कार्यक्रम है,जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को जानना,उन्हें प्रमुखता से उठाना और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जाति,धर्म और भाषा की दीवारों को तोड़कर आमजन से सीधे संवाद स्थापित करें और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दें।बैठक में विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा।बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वे पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और गांवों में संगठन को मजबूत करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह,बिंदु मौर्या,रामभजन मौर्या,सुशीला मौर्या,धर्मशिला,यशोदा,शांति,आशा,सीता,रमेश प्रसाद,प्रतिमा गुप्ता,पूजा,पार्वती, गुलाबी,केशरा,बदामी अनिता आदि उपस्थित थीं।संचालन एड वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया।


रिपोर्ट – मोहम्मद तस्लीम

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई