आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Share

 

जौनपुर    स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई।

बैठक मे सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि जहाँ भी मूर्ति स्थापना की जाएगी उस स्थान पर बालू व पानी की ब्यवस्था कमेटी की जिम्मेदारी होगी।बिजली के तार के नीचे पण्डाल नही लगेगा नई परम्परा को अपनाने की अनुमति नहीं होगी 14व15को बारावफात का त्योहार मनाया जाएगा जो पुराने रीति रिवाज से मनाया जाएगा ।

 

नायब तहसीलदार राहुल सिंह, ने बताया कि अगर किसी जमीन पर कोई बिवाद है तो उसे पहले ही अवगत करा दीजिए ताकि समय रहते ही उसका निस्तारण कराया जा सके।

 

 

 

 

इस मौके पर अजीत सिंह चौहान co शाहगंज, अल्का मौर्या अधिशासी अधिकारी,थानाध्यक्ष रामाश्रय राय,उपनिरीक्षक शैलेंद्र राय,अनिल पाठक, कपिलदेव,
मो असलम, चेयरमैन वसीम अहमद, सैय्यद ताहिर, बलिहारी राजभर, निशनाथ यादव, अशोक प्रधान, सलीम सभासद, समेत तमाम छेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट -, सुरेश कुमार शर्मा

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई