वाराणसी जनपद में दो दिवसीय प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) गौ सेवा की गतिविधि के सह क्षेत्र संयोजक सर्वजीत ने बताया कि गौ सेवा कार्यों से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई है।काशी प्रांत में गौ माता की सेवा करने का भाव रखने वाले लोगों को एकत्र करना है।
काशी प्रांत में गौ सेवा के कार्यकर्ताओं को और भी सक्रिय करने का समय आ गया है। इसके लिए निरंतर बैठकें और प्रवास होते रहेंगे। संयोजक सर्वजीत ने बताया कि काशी प्रांत में गौ सेवा के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं ने अच्छा वातावरण तैयार किया है। शीघ्र ही प्रांत एवं विभाग संचरना की बैठक काशी में होगी।
जिसमें गौ सेवा से जुड़ी अन्य गतिविधियाें के लिए आगामी कार्य योजना पर चर्चा होगी। गौ सेवा के विभिन्न कार्यों को लेकर चिंतन मंथन किया जाएगा। इस बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ता ही आमंत्रित होंगे।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118