वाराणसी, 12 नवम्बर 2025 —
पांच दिवसीय स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC), काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी में शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, NIESBUD तथा नीति आयोग के सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवा महिलाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

इस प्रेरणादायी पहल में बीएचयू एवं संबद्ध कॉलेजों की तीस (30) स्नातक एवं स्नातकोत्तर महिला छात्राएं भाग ले रही हैं, जो कि वसंत कन्या महाविद्यालय एवं वसन्ता कॉलेज ऑफ वूमेन से संबध है। यह कार्यक्रम 12 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक अटल इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर आशीष बाजपेई, निदेशक, प्रबंध अध्ययन संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, और नंदलाल, संयुक्त कुलसचिव द्वारा किया गया।

दोनों माननीयों ने छात्रों को प्रेरित किया, कौशल विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें भविष्य की नवोन्मेषक एवं उद्यमी बनने का उत्साह प्रदान किया।
यह कार्यक्रम महिलाओं को उद्यमिता कौशल के साथ सशक्त बनाने, उनकी सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करने हेतु समर्पित है।
विशेषज्ञों के नेतृत्व में सत्र, इंटरैक्टिव कार्यशालाएं और मार्गदर्शन के माध्यम से प्रतिभागी अपने विचारों को सफल व्यावसायिक उपक्रमों में बदलने की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
रिपोर्ट – रोशनी











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125