चन्दौली-
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, यातायात जागरूकता माह नवम्बर 2025 के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा व प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव द्वारा दिनाँक 13.11.2025 को नगर पालिका इंटर कॉलेज दीन दयाल उपाध्याय नगर में स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के महत्व से परिचित कराते हुए और उन्हें एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाना था।
क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर ने छात्र-छात्राओं को विस्तार से यातायात के विभिन्न नियमों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी:

• हेलमेट की अनिवार्यता: दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और उसकी गुणवत्ता (ISI मार्क) पर विशेष जोर दिया गया।
• सीट बेल्ट का प्रयोग: चारपहिया वाहन में यात्रा करते समय सीट बेल्ट के सही उपयोग और उसके सुरक्षा लाभ बताए गए।
• अल्पायु चालन पर रोक: 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों को वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई और इसके कानूनी परिणामों के बारे में बताया गया।
• मोबाइल फ़ोन का उपयोग: ड्राइविंग करते समय मोबाइल फ़ोन के प्रयोग से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया।
• ट्रैफिक संकेत और जेब्रा क्रॉसिंग: छात्रों को सड़क संकेतों, ट्रैफिक लाइट और पैदल चलने वालों के लिए बने जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने का सही तरीका समझाया गया।
प्रभारी निरीक्षक यातायात ने कहा, “हमारे स्कूली छात्र/छात्राएँ देश का भविष्य हैं। सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है। यदि हमारी युवा पीढ़ी इन नियमों का पालन करना सीख लेगी, तो न केवल वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करेंगे।”
कार्यक्रम के अंत में, सभी छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का सदैव पालन करने की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट – चंचल सिंह











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138