सैयदराजा(चंदौली)
थाना क्षेत्र के फुटियां गांव के समीप नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गई जब कि उनके दो पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली चंदौली सदर के ग्राम बिसौरी निवासी सुजीत सिंह अपने बच्चों को दवा दिलवाकर वापस बाइक से घर लौट रहे थे। ज्यों ही फुटियाॅ गाँव के सामने पहुॅचते की पीछे से तेज गति से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उनके दोनों पुत्र घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भरती कराया गया। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि आसपास के ग्रामीण तत्काल पुलिस को सूचना देकर घायलों को चिकित्सालय ले गये। जहां दोनों बच्चों का ईलाज चल रहा है। वैसे इस हृदयविदारक घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही काफी संख्या में गाँव के लोग भी मौके पर पहुँचे । जहां परिजनों का करूण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया था।
सुजीत सिंह (44 वर्ष), निवासी बिसौरी, थाना चंदौली के निधन से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123