आईवाईआईआईसी मे अहरौरा के प्रिंस कुमार ने अपने इन्नोवेशन के आइडिया प्रस्तुत कर जीता सिल्वर

Share

मीरजापुर

इंडियन यंग इन्नोवेटर एंड इन्वेंटर चेलेंज (आईवाईआईआईसी), जो एनओएसटीसी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार संगठनों का नेटवर्क) नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ रायपुर एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित किया गया था।

इसमे अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी) अहमदाबाद के वर्तमान निदेशक नीलेश एम. देसाई, आईआईटी निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश, डॉक्टर गौरव सिंह आईएएस कलेक्टर रायपुर, मिस्टर कुमार विश्वरंजन आईएएस सीईओ जिला पंचायत रायपुर, जगदीश रीजनल ऑफिस सीबीएसई और एसके टोनर डायरेक्टर एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर के साथ मिस्टर हिमांशु भारती जिला शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।इवेंट में भारत के अलग अलग राज्य के शिक्षको ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये एवं नवप्रवर्तक वैज्ञानिकों ने अपने इन्नोवेटिव आइडिया प्रस्तुत किये।

जिसमे मिर्ज़ापुर अहरौरा के प्रिंस कुमार ने अपने इन्नोवेशन के आइडिया प्रस्तुत किया। जिन्होंने सिल्वर मैडल जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया एवं वही मिर्ज़ापुर के ओनम सिंह ने अपनी कल्चरल डांस विज्ञान के द्वारा सबको मोहित किया एवं उनको इसरो के वैज्ञानिकों ने पुरस्कृत किया। मिर्जापुर के जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे, डॉक्टर जे पी रॉय, डॉक्टर एस के गोयल ने दोनों बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

रिपोर्ट – भोलानाथ यादव

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई