वंदे मातरम गीत रचना के 150 वीं वर्षगांठ पर हिमालय परिवार संगठन काशी प्रांत का विस्तार

Share

वाराणसी, हिमालय परिवार संगठन काशी प्रांत का हुआ विस्तार माननीय संरक्षक इंद्रेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य आरएसएस के आदेशानुसार काशी प्रांत में काशी क्षेत्र के संगठन महामंत्री मुकेश भाई साहब से बैठक कर संतुष्टि के उपरांत अविनाश उपाध्याय काशी प्रांत अध्यक्ष व दोनों महामंत्री काशी प्रांत चंद्रमोहन व शिवेंद्र द्वारा उपरोक्त जिम्मेदारी दी गई

काशी प्रांत उपाध्यक्ष के रूप में बृजेश कुमार पांडेय, सरदार सिंह, आशुतोष सिंह , अरुण पाण्डेय, संजय सिंहप्रांत मंत्री के रूप में मनीष कुमार, लीगल सेल के अध्यक्ष आनंद प्रकाश उपाध्याय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जितेश्वर श्रीवास्तव, वीरेंद्र नियुक्त किए गए

वाराणसी जिले का अध्यक्ष सौरभ सिंह को व महामंत्री अरनव दुबे को बनाया गया वाराणसी महानगर अध्यक्ष पद पर महेन्द्र शर्मा तथा महामंत्री शक्ति सेठ को बनाया गया ईश घोषणा के साथ आगामी 25नवंबर को बहुत ही उत्साह से तिरंगा शोभा यात्रा काशी में निकला जाएगा ये आयोजन वन्देमातरम गीत का 150वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा

 

रिपोर्ट सुरेश कुमार शर्मा

Leave a Comment