आगरा में कार में बीयर पिलाई; पुलिस को देखते ही छत से कूदा आगरा में गैंगरेप पीड़िता के साथ आरोपियों के वकील ने रेप किया। वह युवती को समझौता कराने के लिए अपने साथ कार से ले गया। रास्ते में वकील ने युवती को बीयर पिलाई। इसके बाद उसे होटल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत एकता थाना पुलिस से की।
पुलिस शुक्रवार को आरोपी वकील को पकड़ने उसके घर पहुंची। तभी वह बचने के लिए पड़ोसी की छत से नीचे कूद गया। उसके दोनों पैर टूट गए। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना की जांच के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं
अब मामला विस्तार से औरैया की रहने वाली युवती ने शुक्रवार को एकता थाना पुलिस को बताया- मेरे साथ होटल ताज रॉयल के कमरा नंबर 106 में रेप किया गया। इसका आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र सिंह धाकरे उर्फ संतोष सिंह है। मैंने 2022 में एत्मादपुर के युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा लिखवाया था।
मैं गुरुवार को मुकदमे की तारीख पर कोर्ट गई थी। इसके बाद आरोपियों के वकील जितेंद्र सिंह ने मुझसे संपर्क किया। उसने कहा- इस मामले में समझौता करा देंगे। मैं भी तारीख से तंग आ चुकी थी। उसकी बातों में आकर मैं समझौता करने के लिए तैयार हो गई।
पीड़िता बोली – वकील ने रास्ते में बीयर पिलाई
जितेंद्र सिंह ने मुझे अपनी कार में बैठाया। उसने रास्ते में मुझे बीयर पिलाई। इसके बाद मुझे कुबेरपुर लेकर पहुंचा। वहां उसने एक आरोपी से मुलाकात कराई। लेकिन समझौते की बात नहीं बनी। काफी रात हो जाने पर वकील ने मुझसे कहा-तुम रात को आगरा में ही रुक जाओ। सुबह दूसरे आरोपियों से बात करता हूं। इस पर मैं राजी हो गई










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202