भदोही आपसे विन्रम निवेदन है कि काफी समय से गजिया फ्लाई ओवर से लिप्पन तिराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है

Share

भदोही आपसे विन्रम निवेदन है कि काफी समय से गजिया फ्लाई ओवर से लिप्पन तिराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है ,जो अब और भी ज्यादा होती जा रही है I दिन भर के कई बार 2 से 3 घंटो तक जाम लगा रहता है ,जिसमे स्कूली बच्चे ,मरीज , आम राहगीर घंटो जाम में फसकर परेशान रहते है वहा के दुकानदार व्यापारियों का भी जाम के कारण बहुत नुकसान हो रहा है . जाम को छुड़ाने के लिए लिप्पन तिराहे पर पुलिस भी दिन भर हलकान व परेशान रहती है I

और कभी कभी तो थाने की पूरी फ़ोर्स भी जाम को छुड़ाने के लिए आना पड़ता है I स्थिति और भी ख़राब हो जाती है जब स्कूलों की छुट्टी होती है ,और उसी में ट्रेक्टर व बड़ी गाड़ी आ जाती है ,और फ्लाई ओवर से उतरने वाले सीधा या सर्विस लेन पर जाना चाहते है Iउनको गाड़ी घूमने की भी जगह नहीं मिलती और सब एक दूसरे के सामने गाड़िया खड़ी हो जाती है , जिससे मैं रोड स्टेशन रोड भी पूरी तरह से जाम हो जाता है किसी के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं रहता, कि बिना लिप्पन तिराहे से होकर दूसरे रास्ते से चले जाये I PWD के अधिकारियो ने रोड चौड़ीकरण करने व लिप्पन तिरुमुहानी को और चौड़ा करने के लिए कई कई बार नापी करके दीवारों पर निशान भी लगाया है , लेकिन उसके बाद कोई कार्य नहीं किया गया I सिर्फ निशान लगा कर छोड़ दिया जाता है ,जिनसे बच्चो के अभिभावक व आम जान मानस में काफी मायूसी है I

अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए लिप्पन तिराहा चौड़ीकरण करवाने कि कृपा करे और सुभह ७ बजे से नो एंट्री करवा दिया जाये ,ताकि इन गाड़ियों से लगने वाले जाम व दुर्घटना से बचा जा सके I

समस्त नगर वासी ,राहगीर , व्यापारी व बच्चो के अभिभावक आपके सदैव आभारी रहेंगे I

रिपोर्ट फारूक जाफरी 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई