चहनियां/चंदौली
देव दीपावली के अवसर पर मुलतानी फार्मास्ट्यूकल द्वारा सभी स्नानार्थियों और बलुआ थाने पर पुलिस कर्मियों को च्यवनप्राश का वितरण किया ।
कम्पनी के आरएसएम रमेश श्रीवास्तव, एएसएम अखिलेश मिश्र और उनकी टीम द्वारा यह वितरण किया गया ।
यह वितरण चहनियां के श्रीराम मेडिकल स्टोर के संजय सिंह के नेतृव में किया गया ।
हजारो की भीड़ में यह वितरण कर स्वास्थ्य के बारे में बताया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी,बलुआ एसओ अतुल कुमार,एस आई जमिलुद्दीन,शालिनी चौधरी आदि उपस्थित रहे ।
संचालन डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया ।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 5
Users This Year : 11297
Total Users : 11298
Views Today : 6
Total views : 24126