महिला विश्व क्रिकेट का ताज पहनाने वाली बेटियों की कामयाबी पर पत्र विक्रेताओं ने दिया बधाई

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में अखबार सेंटर पर महिला विश्व क्रिकेट का ताज पहनाने वाली बेटियों की कामयाबी टीम इंडिया विजेता पर नारा लगाकर मिठाई वितरण कर हर्ष व खुशी व्यक्त किया गया। संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि आज पूरे देश में जसमव दीपावली मनाया जा रहा है।

महिला टीम की जीत पर पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा कर बधाई दे रहा है। 10 वर्ष पहले तक किसी ने सोचा था कि देश की बेटियां भी क्रिकेट में झंडा गाड़ शक्ति है। क्रिकेट का संचालित करने वाला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पुरुष क्रिकेट को अहमियत देता था। जय शाह के सचिव बनते ही चीजे बदलना शुरू हुआ।

पहले महिला क्रिकेटरों को नियमित अंतरराष्ट्रीय दौर शुरू कराए, पुरुषों के बराबर समान वेतन देने का क्रांतिकारी कदम उठाया महिला प्रीमियर लीग की नीव पड़ी। हरमन प्रीत कौर की अगुवाई में आई सीसी महिला विश्व कप विजेता देश की। 16 बेटियों के विश्व विजई शिखर तक का सफर सशक्त और प्रेरणादायक है। किसी के घर वाले माता-पिता अखबार सब्जी बेचते है,ं देहाडी मजदूरी नौकरी व छोटा व्यापार करते हैं। तमाम बाधाओं को पार कर हमें विश्व चैंपियन बना दिया। जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि बच्चों को खूब पढ़ावेव जिस विषय को चुने उसमें अपना पेट काटकर आगे बढ़ाने बच्चे ही देश के भविष्य है।ं

जो माता-पिता देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि उत्तर प्रदेश आगरा की बेटी भारतीय क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सम्मानित करें। भारतीय महिला क्रिकेट की बुनियाद महेंद्र कुमार शर्मा ने रखी।

इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, सुनील नेता, बच्चन राम, सुफी अहमद, इकरार, मदन यादव, मोहित प्रजापति, राजेश सिंह, कयामुद्दीन अंसारी आदि लोग थे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई