एक माह से लापता रोहित केशरी का नहीं लगा सुराग, पत्नी ने लगाया अपहरण का आरोप पुलिस प्रशासन मौन ।

Share

चंन्दौली बबुरी 

कस्बा निवासी रोहित केशरी (पुत्र विनोद केशरी) पिछले एक माह से लापता हैं, लेकिन पुलिस अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। परिजनों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गहरा आक्रोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित 27सितम्बर से लापता हैं। परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना उसी दिन थाना पुलिस को दे दी गई थी, मगर एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो रोहित का कोई पता चला और न ही किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी हो पाई।

बुधवार को रोहित की पत्नी पूजा परिजनों और अपनी छोटी बेटी पूर्वी के साथ बबुरी थाने पहुंची। उसने पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। पूजा का कहना है कि उसके पति के साथ कोई अनहोनी हुई है, लेकिन पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही।

पति की तलाश में दर-दर भटक रही पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने कहा कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएगी।

परिजनों ने पुलिस से रोहित की शीघ्र बरामदगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment