सविनय निवेदन है कि मैं नंदलाल सिंह चौहान, निवासी गोलाघाट, थाना रामनगर, वाराणसी, भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश परिषद सदस्य हूँ। देव दीपावली के अवसर पर मैंने अपने निजी स्तर से एक बधाई बैनर लगाया था, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के शुभकामना संदेश एवं चित्र अंकित थे।
दिनांक 03 नवम्बर 2025 की रात्रि में, उक्त बैनर को कुछ असामाजिक और कट्टर मानसिकता वाले व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर फाड़कर और चोरी कर लिया गया। यह कृत्य न केवल संपत्ति की हानि है, बल्कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की गरिमा तथा भाजपा की सार्वजनिक छवि को धूमिल करने का सुनियोजित प्रयास है।

ऐसा आचरण राजनीतिक असहनशीलता और संकीर्ण दृष्टिकोण का स्पष्ट परिचायक है, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रतिकूल और निंदनीय है।
अतः आपसे निवेदन है कि घटना की गंभीर और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118