मऊ
मऊ में एक शख्स का शव उसके घर से चंद कदम की दूरी पर गड्ढे में मिला। वह बीते शनिवार से ही लापता था। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदवा गांव स्थित पानी से भरे गड्ढे में मंगलवार की सुबह बिंदु राजभर (18) का शव उतराया हुआ मिला। वह बीते शनिवार की शाम से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बीते 10 दिन में इस तरह की ये तीसरी घटना है, जब घर से निकले युवकों का शव सुनसान जगह पर मिला है। खुखुंदवा गांव निवासी बिंदु राजभर बीते एक नवंबर की शाम करीब पांच बजे थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकले थे। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। रातभर तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चला तो दो नवंबर को परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था
मंगलवार की सुबह घर से 50 मीटर की दूरी पर पानी से भरे गड्ढे में उनका शव उतराया मिला। बिंदु चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। इससे पहले घोसी कोतवाली के करनपुर बड़ाई गांव में बीते 26 अक्तूबर को तीन दिन से लापता रमाकांत यादव का शव धान के खेत से मिला था। जबकि बीते 28 अक्तूबर की भोर में हलधरपुर थाना क्षेत्र के किड़िहिरापुर और गहना के बीच कीचड़ से सनी नहर में 28 अक्तूबर की भोर में गहना निवासी मनीष कुमार सिंह (28) का शव मिला था। उनके सिर पर चोट के निशान थे।
इस संबंध में कोपागज थानाध्यक्ष रविंद्रनाथ राय ने बताया कि मृतक मिर्गी का रोगी था। पूछताछ में पता चला कि रोज शाम को उसी स्थान पर जाकर बैठता था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118