बड़ी खबर
बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन के AC 2 कोच में यात्रा कर रही रीवा की 2 युवतियों को सतना जिले के मझगवां रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी ने पकड़ा, दोनो युवतियों के पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
ये दोनों युवतियां शूटकेश में शराब भरकर बिहार ले जा रही थी। दोनों युवतियां कटनी से बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार हुई थी, इसमें एक युवती रीवा शहर की तो दूसरी गोविंदगढ़ की रहने वाली है। दोनों की उम्र 23 –24 साल की है।
GRP ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवतियों को पांच पांच हजार के मुचलके पर छोड़ा।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119