चन्दौली कमालपुर
धान का कटोरा कहे जाने वाले कृषि प्रधान जनपद चन्दौली मे खासकर नरवन परगाना के किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से किसानों को अपने निजी खर्च से माइनर साफ कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के पास बजट नहीं होने के कारण किसानों को अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
भैंसोर गाँव निवासी किसान पंकज शुक्ल ने धीना राजावाहा से लेकर सिरकलपुर गाँव होते हुए अगहरवीर बहुरिया नदी तक माइनर की साफ-सफाई कराई है, जिससे पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। लगातार बारिश के कारण किसान पहले से ही चिंतित हैं, और अब भ्रष्ट और लाचार सरकारी सिस्टम ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है।
किसानों की परेशानी
किसानों का कहना है कि जब विभाग के पास बजट नहीं है, तो फिर वे किसके पास जाएं? अपनी फसल को बचाने के लिए उन्हें मजबूरन अपने पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
सरकारी सिस्टम की लाचारी
सरकारी सिस्टम की लाचारी के कारण किसानों को अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो रही है।
किसानों की मांग
सरकार चक्रवाती तूफान से हुई क्षति का उचित मुआवजा देकर किसानो की भारपाई करे और सभी माईनरो की साफ सफाई कराकर किसानो को तुरंत राहत प्रदान की जाए।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119