चंदौली उक्त बैठक मे सदस्यता महाभियान,उर्वरक की जनपद मे स्तिथि एवं वितरण, ऋण वितरण एवं वसूली, सी एस सी ट्रांजेक्शनएवं कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा की गई |संयुक्त निबंधक महोदय द्वारा सदस्यता महाभियान की प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्धारित समयावधि मे लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए |
जनपद मे रबी अभियान हेतु उर्वरक की समीक्षा करते हुए आपूर्ति हेतु दिशा निर्देश दिए गए | उक्त बैठक मे संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक कार्यालय से सुधीर पाण्डेय,नीरज आनंद एवं मुकेश श्रीवास्तव जनपद कार्यालय से सहायक आयुक्त श्री श्रीप्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह,चंदन यादव,समस्त ए डी ओ एवं समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे |












Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118