सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता चन्दौली के कार्यालय मे श्रीमती सोमी सिंह संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक वाराणसी मंडल की अध्यक्षता मे सहकारी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई|

Share

चंदौली उक्त बैठक मे सदस्यता महाभियान,उर्वरक की जनपद मे स्तिथि एवं वितरण, ऋण वितरण एवं वसूली, सी एस सी ट्रांजेक्शनएवं कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा की गई |संयुक्त निबंधक महोदय द्वारा सदस्यता महाभियान की प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्धारित समयावधि मे लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए |

 

जनपद मे रबी अभियान हेतु उर्वरक की समीक्षा करते हुए आपूर्ति हेतु दिशा निर्देश दिए गए | उक्त बैठक मे संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक कार्यालय से सुधीर पाण्डेय,नीरज आनंद एवं मुकेश श्रीवास्तव जनपद कार्यालय से सहायक आयुक्त श्री श्रीप्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह,चंदन यादव,समस्त ए डी ओ एवं समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट चंचल सिंह 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई