चन्दौली ताराजीवनपुर।
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के जीवनपुर निवासी दयाराम यादव का कच्चा मकान अचानक धराशाई हो गया। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर थे जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि मकान गिरने से घर में रखा अनाज कपड़े और रोजमर्रा का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया है।
पीड़ित दयाराम यादव गरीब परिवार से हैं और मकान ही उनका एकमात्र सहारा था। मकान ढह जाने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी है और पीड़ित परिवार के लिए तत्काल राहत की मांग की है। दयाराम ने बताया कि लगातार बारिश के चलते मिट्टी की कच्ची दीवारें कमजोर हो गई थीं और अचानक जोरदार आवाज के साथ गिर गईं।
उन्होंने जिला प्रशासन से आवास और मुआवजे की गुहार लगाई है।ग्रामीणों ने भी सरकार से पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की है।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119