ट्रेलर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को तमंचा एवं कारतूस के साथ धर दबोचा

Share

सैयदराजा(चंदौली)

पुलिस ने बरठी कमरौर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह ट्रेलर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ ।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के तहत् प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में पूर्व से लावारिस हालत में दाखिल ट्रेलर की चोरी करने का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 330/25 धारा 336(3)/338/340(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मो0 गुलफाम बनकटी रामपुर खजूर, थाना लीलापुर तहसील लालगंज, प्रतापगढ़ व शाहरुख लीलापुर लालगंज प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई