वाराणसी, 02 नवंबर 2025:
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सारनाथ और एसओजी की संयुक्त टीम ने महिला से चेन स्नैचिंग के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह करीब 3:50 बजे हुई। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 10,200 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. किशन (18 वर्ष), पुत्र रामफेर, निवासी गली नंबर-03, कोर बाबा दीप सिंह तेज नगर, थाना बी डिविजन, अमृतसर (पंजाब); मूल पता- दुर्जनपुर चौराहा, कोमेरगढ़ी, थाना वजीरगंज, गोण्डा; वर्तमान पता- ईश्वरपुर, थाना बड़ागांव, वाराणसी।
2. अवतार सिंह उर्फ राजू (41 वर्ष), पुत्र सरवन सिंह, निवासी 207 तरनतारन रोड, पाईमान सिंह रोड, थाना बी डिविजन, अमृतसर (पंजाब)।
अपराध और पूछताछ का खुलासा

मामला मुकदमा संख्या 489/2025, धारा 304(2), 317(2) बीएनएसएस, थाना सारनाथ से संबंधित है। पूछताछ में किशन ने कबूल किया कि वह और उसके साथी चेन स्नैचिंग करते हैं। 16 अक्टूबर 2025 को सुबह 5:00 से 6:00 बजे के बीच एक महिला से चेन झपटमार की गई। किशन मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि पीछे बैठे साथी ने चेन छीनी और तेजी से फरार हो गए।
– झपटे गए चेन की बिक्री से 25,300 रुपये मिले।
– किशन और उसके साथी को 9,000-9,000 रुपये मिले।
– शेष 7,300 रुपये अवतार सिंह उर्फ राजू के पास हैं, जो जेवर गलाकर बेचने का काम करता है।
– बरामद 10,200 रुपये इसी वारदात से जुड़े हैं।
– अवतार सिंह सीसीटीवी में बार-बार दिखाई न देने के लिए आज साथ आया था।
बरामदगी

– दो मोबाइल फोन।
– घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल: TVS राइडर (ब्लैक कलर), नंबर UP65EV9377।
– 10,200 रुपये नकद
पुलिस टीम थाना सारनाथ:

– थानाध्यक्ष शिवानंद सिसोदिया, उ0नि0 राहुल कुमार यादव, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, का0 रवि यादव, का0 देवानंद साहनी, का0 रविशंकर भारती, का0 संजय कुमार, का0 जयविंद कुमार।
– एसओजी: उ0नि0 गौरव सिंह (प्रभारी) मय टीम।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर हुई।
थाना सारनाथ में विधिक कार्रवाई जारी है।











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107