बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान

Share

चन्दौली– इलिया देव ज्वेलरी घर में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना वार्ड नंबर 11 के शास्त्री नगर में हुई, जिसमें दुकान और चार मंजिला मकान का काफी सामान जलकर खाक हो गया। आग से लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा और तुरंत दुकान मालिक वीरेंद्र कुमार वर्मा को सूचना दी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते चार मंजिला मकान और उसमें रखा सारा सामान इसकी चपेट में आ गया।

तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। न्यू देव ज्वेलरी शॉप के मालिक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उनका पूरा परिवार बड़ी मुश्किल से आग की चपेट में आने से बचा। आग से लगभग 10 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। इसमें सॉकेट, सॉकेट में रखे आभूषण, फर्नीचर, सोफा, एसी, वॉशिंग मशीन, फॉल सीलिंग, चार मंजिला मकान के सभी दरवाजे, बैठने के गद्दे और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार मुआवजा के लिए शासन प्रशासन से उम्मीद लगाए हुए है।

 

 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

Leave a Comment