राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, रन फार यूनिटी के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया

Share

वाराणसी-    प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर मलदहिया चौराहा स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, रन फार यूनिटी के कार्यक्रम को संबोधित किया।मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि साल 2014 में केंद्र सरकार ने घोषणा की कि हर साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन का उद्देश्य लोगों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व को याद दिलाना है।

इस साल यह दिवस ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर मनाया जा रहा है, जो देश के सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है। सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश के एकीकरण में जो योगदान दिया, वह अद्वितीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुई 565 रियासतों में से सभी को भारत संघ में शामिल करने में सफलता पाई थी।

उनके दृढ़ निश्चय, समझदारी और नेतृत्व क्षमता के कारण ही भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। तत्पश्चात मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने रन फॉर यूनिटी के तहत जमकर दौड़ लगाई। उनके साथ भारी संख्या में लोगों ने दौड़ में हिस्सा लिया।इस दौरान मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर पटेल चौराहा, मलदहिया पर विधायक निधि (2024-25) से रुपये 9 लाख 62 हजार की लागत से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार का लोकार्पण किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक पिंडरा डा. अवधेश सिंह, विधायक अजगरा टी. राम, अध्यक्ष काशी क्षेत्र दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पार्षदगण, संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें। लोग भारत माता की जय सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहें का नारा लगा रहे थे।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई