वाराणसी- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र राजातालाब कचनार गांव में पंचकोशी मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है बरसात के कारण सड़क के बीच गड्ढा बन चुका है गड्ढा की स्थिति हमेशा बनी रहती हैं गाड़ियों की अधिक आवाजाही वाले इस मार्ग पर यात्रियों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है। और इसकी जिम्मेदारी कौन होगा ।विद्यार्थियों एवं राहगीरों को आने-जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है स्थानीय व्यापारियों के अनुसार टूटी सड़क के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

ग्राहक दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं कचनार के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति मोदनवाल का कहना है कि कुछ दिनों पहले गड्ढे को गिट्टी द्वारा पाट दिया गया था लेकिन बरसात के समय अक्सर रास्ता खराब हो जाता है। लेकिन बरसात जैसे खत्म होती है।तो ठीक कर दिया जाता है।बारिश के मौसम में सड़क पर पानी जमा हो जाता है। पानी निकलने में काफी समय लगता है। इसलिए में जिलाधिकारी से निवेदन करता हूं कि इस सड़क को सीमेंटेड बनाया जाए। ताकिआम जनमानस परेशानियां से दूर हो सकें।यह मार्ग राजातालाब से कचनार होते हुए भैरव तालाब और स्टेडियम को जोड़ते हुए रामेश्वर तक जाता है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य पति आशीष मोदनवाल पत्रकार ने बताया कि कई बार लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों को दिए । लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है इस मार्ग पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं रहता इस रास्ते से बड़े बड़े विधायक अन्य अधिकारी का आना जाना हमेशा रहता है लेकिन लोग नजर अंदाज करते हैं इस कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। अब देखते हैं कि अधिकारी इसको देखने के बाद करवाई करते हैं कि सिर्फ अपने महीने की सैलरी का इंतजार करते है कि मौन धारण कर बैठ जाते हैं ।












Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125